ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 883 अंकों की तेजी, निफ्टी 20,550 के आसपास नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला

  • सेंसेक्स 882.38 अंक ऊपर 68,363.57 पर खुला
  • निफ्टी 276.40 अंक ऊपर 20,544.30 पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-04 04:55 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार ने एक बार फिर नई ऊंचाई को छुआ है।कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (04 दिसंबर 2023, सोमवार) सेंसेक्स जहां 68363 के पार खुला, वहीं निफ्टी भी 20,550 के आसपास नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 882.38 अंक यानि कि 1.31 प्रतिशत ऊपर 68,363.57 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 276.40 अंक यानि कि 1.36 प्रतिशत ऊपर 20,544.30 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 2194 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 259 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 119 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई और एलएंडटी के शेयर हरे निशान पर रहे।

कारोबार में तेजी के साथ ही अदानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी गई। अदानी एंटरप्राइजेज में 6 फीसदी, अदानी पोर्ट्स में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। अडानी ग्रीन 7 फीसदी ऊपर है। वहीं पीएसयू शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई। इनमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, बीपीसीएल, एचपीसीएल, एनएलसी, एनबीसीसी, बीईएल, गेल, न्यू इंडिया एश्योरेंस, आईओसी, आरवीएनएल, इरकॉन, आरईसी, इंजीनियर्स इंडिया, ओआईएल, ओएनजीसी और एलआईसी ऊपर है।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (01 दिसंबर 2023, शुक्रवार) में बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 236.59 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत ऊपर 67,225.03 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 75.10 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत ऊपर 20,208.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार रिकॉर्ड स्तर पर रहा। इस दौरान सेंसेक्स सेंसेक्स 492.75 अंक यानि कि 0.74% प्रतिशत ऊपर 67,481.19 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 134.75 अंक यानि कि 0.67% प्रतिशत ऊपर 20,267.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News