ओपनिंग बेल: नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला बाजार, सेंसेक्स 70,800 के करीब, 21,300 के करीब खुला
- सेंसेक्स 282.80 अंक ऊपर 70,797.00 पर खुला
- निफ्टी 256.35 अंक ऊपर 21,182.70 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार की उड़ान जारी है, कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (15 दिसंबर 2023, शुक्रवार) यह नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स जहां पहली बार 70 हजार 800 के स्तर को छूने में काययाब हुआ। वहीं निफ्टी ने भी 21,270 का आंकड़ा छुआ।
आज कारोबार के शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 282.80 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत ऊपर 70,797.00 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 87.30 अंक यानि कि 0.41 प्रतिशत ऊपर 21,270 पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1712 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 411 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 109 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, हिंडाल्को और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि भारती एयरटेल, नेस्ले पावर ग्रिड कॉर्प, ब्रिटानिया और एचडीएफसी लाइफ के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (14 दिसंबर 2023, गुरुवार) बाजार की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 656.84 अंक यानि कि 0.94 प्रतिशत ऊपर 70,241.44 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 187.30 अंक यानि कि 0.90 प्रतिशत ऊपर 21,113.60 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार एक नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 929.60 अंक यानि कि 1.34% प्रतिशत ऊपर 70,514.20 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 256.35 अंक यानि कि 1.23% प्रतिशत ऊपर 21,182.70 के स्तर पर बंद हुआ था।