ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 612 अंकों की उछाल के साथ खुला, निफ्टी 21,600 के आसपास

  • सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले
  • सेंसेक्स में 612.91 अंक की बढ़त रही
  • निफ्टी में 164.90 अंक की बढ़त रही

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-19 04:17 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार बीते दिनों की लगातार गिरावट के दायरे से बाहर निकलकर आज (19 जनवरी 2024, शुक्रवार) दोबारा तेजी के साथ खुलने में कामयाब रहा। कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन शेयर बाजार की ओपनिंग में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 612.91 अंक यानि कि 0.86 प्रतिशत ऊपर 71,799.77 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 164.90 अंक यानि कि 0.77 प्रतिशत ऊपर 21,627.20 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 2003 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 288 शेयरों में गिरावट आई जबकि 76 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर टेक महिंद्रा, विप्रो, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक और एलटीआईमाइंडट्री प्रमुख के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं इंडसइंड बैंक और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर लाल निशान पर रहे।

आज भारतीय रुपया 83.12 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 83.16 प्रति डॉलर पर खुला। इससे पहले कल गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे फिसलकर 83.15 पर खुला था और 2 पैसे की बढ़त के साथ 83.12 (अनंतिम) पर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग सेशन में भी बाजार ऊंचे स्तर पर कारोबार करते देखा गया था। जहां सेंसेक्स 1,012.59 अंक या 1.42 प्रतिशत ऊपर 72,199.45 पर था। वहीं निफ्टी 255.80 अंक या 1.19 प्रतिशत ऊपर 21,718.10 पर था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (18 जनवरी 2024, गुरुवार) बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 523.06 अंक यानि कि 0.73 प्रतिशत नीचे 70,977.70 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 153.70 अंक यानि कि 0.71 प्रतिशत नीचे 21,418.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 313.90 अंक यानि कि 0.44 प्रतिशत नीचे 71,186.86 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 109.70 अंक यानि कि 0.51 प्रतिशत नीचे 21,462.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News