ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 92 अंकों की बढ़त, निफ्टी 20130 के करीब खुला
- सेंसेक्स 92.52 अंक ऊपर 66,994.43 पर खुला
- निफ्टी 32.30 अंक ऊपर 20,128.90 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (30 नवंबर 2023, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 92.52 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत ऊपर 66,994.43 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.30 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत ऊपर 20,128.90 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1548 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 502 शेयरों में गिरावट देखने का मिली, जबकि 143 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर बीपीसीएल, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि एनटीपीसी, टीसीएस, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और विप्रो के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (29 नवंबर 2023, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 258.32 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत ऊपर 66,432.52 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 83.50 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत ऊपर 19,973.20 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 727.70 अंक यानि कि 1.10% की जबरदस्त तेजी के साथ 66,901.91 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 207.35 अंक यानि कि 1.04% की रिकॉर्ड ऊंचाई 20,097.05 के स्तर पर बंद हुआ था।