ओपनिंग बेल: तेजी के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 147 अंक उछला, निफ्टी 23300 से ऊपर खुला
- सेंसेक्स 147.65 अंक बढ़कर 76,604.24 पर खुला
- निफ्टी 48.70 अंक बढ़कर 23,313.50 पर खुला
- आज भारतीय रुपया 83.55 प्रति डॉलर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Share Market) आज (12 जून 2024, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 147.65 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत बढ़कर 76,604.24 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.70 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत बढ़कर 23,313.50 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 2001 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 496 शेयरों में गिरावट आई, जबकि, 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, विप्रो और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, ग्रासिम, एनटीपीसी और एचयूएल के शेयरों में गिरावट रही।
बुधवार को भारतीय रुपया कल बंद के मुकाबले 2 पैसे की बढ़त के साथ 83.55 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, मंगलवार की सुबह शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.48 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो, बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 202.86 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत बढ़कर 76,659.45 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 113 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 23,377.80 पर पहुंच गया।
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (11 जून 2024, मंगलवार) सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.21 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत नीचे 76,411.87 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14.00 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत नीचे 23,245.20 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 33.49 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत नीचे 76,456.59 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 5.65 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत ऊपर 23,264.85 के स्तर पर बंद हुआ था।