ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 131 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 20,950 के आसपास

  • सेंसेक्स 131.18 अंक ऊपर 69,652.87 पर खुला
  • निफ्टी 46.10 अंक ऊपर 20,947.30 पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-08 04:35 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरबीआई मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले देश का शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला। कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (08 दिसंबर 2023, शुक्रवार) सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 131.18 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत ऊपर 69,652.87 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.10 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत ऊपर 20,947.30 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1733 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 423 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 120 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर अदानी एंटरप्राइजेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि टाइटन कंपनी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई, डॉ रेड्डीज लैब्स और एसबीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 195.75 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत नीचे 69,457.98 के स्तर पर खुला था। निफ्टी 57.90 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत नीचे 20,879.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 132.04 अंक यानि कि 0.19% प्रतिशत नीचे 69,521.69 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 36.55 अंक यानि कि 0.17% प्रतिशत नीचे 20,901.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News