ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 81 अंक की तेजी के साथ 72,108 पर खुला, निफ्टी 21,740 के करीब
- शेयर बाजार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई
- सेंसेक्स 81.12 अंक ऊपर 72,107.27 पर खुला
- निफ्टी 26.00 अंक याऊपर 21,736.80 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार के लिए साल 2024 के दूसरे सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई। एशियाई बाजारों में सुस्त कारोबार के बावजूद कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (08 जनवरी 2024, सोमवार) बाजार ग्रीन जोन में खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 81.12 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत ऊपर 72,107.27 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.00 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत ऊपर 21,736.80 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान 1995 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 551 शेयरों में गिरावट आई जबकि, 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर टाइटन कंपनी, आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, इंफोसिस, टाटा कंज्यूमर, डिविस लैब्स, बजाज फाइनेंस और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर रहे।
आज भारतीय रुपया में शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़कर 83.10 पर पहुंच गया। इससे पहले बीते सत्र यानि कि शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 8 पैसे बढ़कर 83.16 पर बंद हुआ था।
बात करें प्री- ओपनिंग की तो सेंसेक्स 37.91 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत ऊपर 72,064.06 पर था और निफ्टी 44.50 अंक यानि कि 0.20 प्रतिशत ऊपर 21,755.30 पर था।
मालूम हो कि, बीते सत्र में (05 जनवरी 2024, शुक्रवार) में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 287.54 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,135.11 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 86.90 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,745.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स जहां 178.58 अंक यानि कि 0.25% प्रतिशत की तेजी के साथ 72,026.15 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.20 अंक यानि कि 0.24% प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,710.80 के स्तर पर बंद हुआ था।