ओपनिंग बेल: बढ़त के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 378 अंक उछला, निफ्टी 19,250 के करीब
- सेंसेक्स 378.49 अंक ऊपर 64,459.39 पर खुला
- निफ्टी 112.50 अंक ऊपर 19,245.80 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (03 नवंबर 2023, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 378.49 अंक यानि कि 0.59 प्रतिशत ऊपर 64,459.39 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 112.50 अंक यानि कि 0.59 प्रतिशत ऊपर 19,245.80 के स्तर पर खुला।
शुरूआती कारोबार के दौरान हिंडाल्को लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में तेजी देखने को मिली। बात करें अडाणी ग्रुप की तो, अडाणी पावर में 3 प्रतिशत से अधिक जबकि अडाणी पोर्ट्स और अडाणी इंटरप्राइजेज 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। वहीं अडाणी विल्मर सहित ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयर में भी तेजी रही।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (02 नवंबर 2023, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 493.59 अंक यानि कि 0.78 प्रतिशत ऊपर 64,084.92 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 150.80 अंक यानि कि 0.79 प्रतिशत ऊपर 19,140 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार में बढ़त देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 489.57 अंक यानि कि 0.77% प्रतिशत ऊपर 64,080.90 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 144.10 अंक यानि कि 0.76% प्रतिशत ऊपर 19,133.25 के स्तर पर बंद हुआ था।