ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 301 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24420 के नीचे खुला

  • सेंसेक्स 301.36 अंक नीचे 80,303.29 पर खुला
  • निफ्टी 117.70 अंक नीचे 24,413.20 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.66 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-22 04:13 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (22 जुलाई 2024, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 301.36 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,303.29 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 117.70 अंक यानि कि 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,413.20 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 891 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1888 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 177 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, श्रीराम फाइनेंस और आयशर मोटर्स के शेयर लाल निशान पर रहे।

भारतीय रुपया आज शुक्रवार के बंद स्तर के मुकाबले 83.66 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, शुक्रवार की सुबह रुपया गुरुवार के मुकाबले 83.63 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.66 डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।

बात करें प्री-ओपनिंग सत्र की तो, बेंचमार्क सूचकांक कमजोर कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 782.23 अंक यानि कि 0.97 प्रतिशत गिरकर 79,822.42 पर और निफ्टी 142.40 अंक या 0.58 प्रतिशत गिरकर 24,388.50 पर कारोबार कर रहा था।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (19 जुलाई 2024, शुक्रवार) में बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 68.56 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,274.90 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 37.00 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,763.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 738.81 अंक यानि कि 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,604.65 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 269.95 अंक यानि कि 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,530.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News