ओपनिंग बेल: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार में, सेंसेक्स 73 अंक टूटकर 71,820 पर, निफ्टी 21,650 तक गिरा
- सेंसेक्स- निफ्टी बाजार खुलने के साथ ही लाल निशान पर
- सेंसेक्स 73.14 अंक गिरकर 71,819.34 पर खुला
- निफ्टी 13.40 अंक गिरकर 21,652.40 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शेयर बाजार में आज (03 जनवरी 2024, बुधवार) मामूली बढ़त के साथ ओपनिंग हुई। सुस्त चाल के चलते बाजार खुलते ही लाल निशान में फिसल गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही स्टॉक मार्केट खुलने के बाद गिरावट दिखाई दी। आज कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 73.14 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत गिरकर 71,819.34 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.40 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत गिरकर 21,652.40 के स्तर पर खुला।
बात करें प्री-ओपनिंग की तो, कारोबार सपाट रहा। सेंसेक्स जहां 28.15 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत नीचे 71,864.33 पर वहीं निफ्टी 11.50 अंक या 0.05 प्रतिशत ऊपर 21,677.30 पर था।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी देखने को मिल, वहीं निफ्टी के 50 में से 16 शेयरों में तेजी रही और 34 शेयरों में गिरावट रही। यस बैंक, लेमन ट्री, जेबीएम ऑटो जैसी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, आयशन मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 119.39 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत नीचे 72,152.55 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 21.90 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत नीचे 21,720 के स्तर पर खुला था।
जबकि, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 379.46 अंक यानि कि 0.53% प्रतिशत नीचे 71,892.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 76.10 अंक यानि कि 0.35% प्रतिशत नीचे 21,665.80 के स्तर पर बंद हुआ था।