ओपनिंग बेल: खुलते ही धड़ाम हुआ बाजार, सेंसेक्स 524 अंक लुढ़का, निफ्टी 21,420 के करीब खुला

  • सेंसेक्स निफ्टी दोनों रेड जोन में खुले
  • सेंसेक्स में 523.06 अंक की गिरावट
  • निफ्टी में 153.70 अंक की गिरावट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-18 05:39 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार आज (18 जनवरी 2024) खुलते ही धड़ाम हो गया। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (गुरुवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 71 हजार के नीचे आ गया, वहीं निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 523.06 अंक यानि कि 0.73 प्रतिशत नीचे 70,977.70 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 153.70 अंक यानि कि 0.71 प्रतिशत नीचे 21,418.30 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1375 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 876 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 89 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर अदानी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि एलटीआईमाइंडट्री, पावर ग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर लाल निशान पर रहे।

बात करें भारतीय रुपया की तो, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी फंडों की निकासी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे फिसलकर 83.15 पर आ गया। जबकि, बीते कल भारतीय रुपया सुबह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 83.15 पर खुला था और शाम को घरेलू इक्विटी बाजारों में भारी बिकवाली और विदेशों में मजबूत ग्रीनबैक के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे फिसलकर 83.13 पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (17 जनवरी 2024) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 755.28 अंक यानि कि 1.03 प्रतिशत नीचे 72,373.49 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 203.50 अंक यानि कि 0.92 प्रतिशत नीचे 21,828.80 के स्तर पर खुला था। जबकि, प्री-ओपनिंग के दौरान भी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी।

जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 1,628.01 अंक यानि कि 2.23 प्रतिशत नीचे 71,500.76 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 460.35 अंक यानि कि 2.09 प्रतिशत नीचे 21,571.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News