ओपनिंग बेल: गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 123 अंक लुढ़का, निफ्टी 19730 के नीचे खुला

  • सेंसेक्स 126.79 अंक नीचे 66,155.95 पर खुला
  • निफ्टी 26.90 अंक नीचे 19,724.10 पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-16 04:29 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 अक्टूबर 2023, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 126.79 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत नीचे 66,155.95 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.90 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत नीचे 19,724.10 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1599 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 637 शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि 193 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर ओएनजीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोल इंडिया, इंफोसिस और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, नेस्ले और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के शेयर लाल निशान पर रहे।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (13 अक्टूबर 2023, शुक्रवार) में बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 375.95 अंक यानि कि 0.57 प्रतिशत नीचे 66,032.44 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 98.30 अंक यानि कि 0.50 प्रतिशत नीचे 19,695.70 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 125.65 अंक यानि कि 0.19% प्रतिशत नीचे 66,282.74 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 42.95 अंक यानि कि 0.22% प्रतिशत नीचे 19,751.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News