ओपनिंग बेल: शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 756 अंक लुढ़का, निफ्टी 21830 के नीचे खुला
- कमजोर वैश्विक बाजारों के कारण आई गिरावट
- सेंसेक्स 755.28 अंक नीचे 72,373 पर खुला
- निफ्टी 203.50 अंक नीचे 21,828 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक बाजारों के कारण घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (17 जनवरी 2024) को खुलते ही कोहराम मच गया। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (17 जनवरी 2024, बुधवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स खुलते ही 755 अंक टूट गया और कुछ ही मिनटों में 1000 अंक से ज्यादा फिसल गया। वहीं निफ्टी का भी बुरा हाल रहा, इसमें 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
आज सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 755.28 अंक यानि कि 1.03 प्रतिशत नीचे 72,373.49 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 203.50 अंक यानि कि 0.92 प्रतिशत नीचे 21,828.80 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 574 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 1836 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 94 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो शामिल रहे। वहीं भारती एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आईटीसी के शेयर ग्रीन जोन में कारोबार करते देखे गए।
आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 3 पैसे गिरकर 83.15 पर आ गया। इससे पहले कल मंगलवार को रुपया 11 पैसे गिरकर 82.97 पर खुला था। जबकि शाम को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.09 पर बंद हुआ था।
जबकि, प्री-ओपनिंग के दौरान भी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 2282.12 अंक यानी 3.16 फीसदी की गिरावट के साथ 70,920.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 377.35 यानि कि 1.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21654.95 के स्तर पर देखा गया था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (16 जनवरी 2024, मंगलवार) बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 141.17 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत नीचे 73,186.77 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 40.20 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत नीचे 22,057.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 199.17 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,128.77 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 65.15 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत नीचे 22,032.30 के स्तर पर बंद हुआ था।