ओपनिंग बेल: मामूली गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 71 अंक लुढ़का, निफ्टी 19,980 के नीचे

  • सेंसेक्स 71.07 अंक नीचे 67,150.06 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 18.30 अंक नीचे 19,974.90 के स्तर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-13 05:14 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (13 सितंबर 2023, बुधवार) मामूली गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 71.07 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत नीचे 67,150.06 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.30 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत नीचे 19,974.90 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 960 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 836 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर डॉ. रेड्डीज लैब्स, ओएनजीसी, डिविस लैब्स, पावर ग्रिड कॉर्प और बीपीसीएल के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि टीसीएस, एचडीएफसी लाइफ, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और अडाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान पर रहे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (12 सितंबर 2023, मंगलवार) बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 301.82 अंक यानि कि 0.45 प्रतिशत ऊपर 67,428.90 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 83.20 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत ऊपर 20,079.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बंद होते समय बाजार में मिलीजुली प्रति​क्रिया देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स हरे निशान पर रहा जबकि निफ्टी में मामूली गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स जहां 87.07 अंक यानि कि 0.13% प्रतिशत ऊपर 67,214.15 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 3.15 अंक यानि कि 0.016% प्रतिशत ऊपर 19,993.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News