ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 183 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी 19040 के नीचे

  • सेंसेक्स 183.56 अंक नीचे 63,691.37 पर खुला
  • निफ्टी 39.90 अंक नीचे 19,039.70 पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-01 04:10 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार नवंबर माह के पहले और कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (01 नवंबर 2023, बुधवार) सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 183.56 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत नीचे 63,691.37 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.90 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत नीचे 19,039.70 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1224 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 632 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 114 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एलएंडटी, बजाज ऑटो, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, सिप्ला के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान पर रहे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (31 अक्टूबर 2023, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 223.77 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत ऊपर 64,336.42 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 62.30 अंक यानि कि 0.33 प्रतिशत ऊपर 19,203.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 237.72 अंक यानि कि 0.37% प्रतिशत नीचे 63,874.93 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 61.30 अंक यानि कि 0.32% प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,079.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News