ओपनिंग बेल: बाजार फिर नए शिखर पर, सेंसेक्स 71800 के करीब, निफ्टी भी 21,560 के आसपास नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला

  • सेंसेक्स 351.89 अंक ऊपर 71,789.08 पर खुला
  • निफ्टी 105.40 अंक ऊपर 21,558.50 पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-20 04:58 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार दिसंबर माह में अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अंतराष्ट्रीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (20 दिसंबर 2023, बुधवार) भी बाजार की दमदार शुरुआत हुई। सेंसेक्स जहां 71800 के करीब खुला, वहीं निफ्टी भी 21560 के आसपास रहा।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 351.89 अंक यानि कि 0.49 प्रतिशत ऊपर 71,789.08 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 105.40 अंक यानि कि 0.49 प्रतिशत ऊपर 21,558.50 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1826 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 369 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 93 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान टेक महिंद्रा 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप पर रही। वहीं इंफोसिस, एनटीपीसी, एलटीआईमाइंडट्री और विप्रो के शेयर भी हरे निशान पर रहे। जबकि सिर्फ मारुति सुजुकी के शेयर लाल निशान पर रहे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (19 दिसंबर 2023, मंगलवार) बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 43.88 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत ऊपर 71,358.97 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 17.00 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत ऊपर 21,435.70 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार नए शिखर पर पहुंचकर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 122.09 अंक यानि कि 0.17% प्रतिशत ऊपर 71,437.19 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 34.45 अंक यानि कि 0.16% प्रतिशत ऊपर 21,453.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News