ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 580 अंक के ऊपर, निफ्टी 21,740 के करीब रहा
- ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार
- सेंसेक्स में 580 अंकी की तेजी
- निफ्टी में 170 अंक की तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (23 जनवरी 2024, मंगलवार) अच्छी-खासी बढ़त लेकर खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 581.06 अंक यानि कि 0.81 प्रतिशत ऊपर 72,004.71 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 170.10 अंक यानि कि 0.79 प्रतिशत ऊपर 21,741.90 के स्तर पर खुला। जबकि, आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 83.13 पर आ गया।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1953 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 648 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 149 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में 2.85 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प में 2.22 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.92 प्रतिशत, सिप्ला में 6.29 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 3.54 प्रतिशत की बढ़त रही।
इसके अलावा अपोलो हॉस्पिटल्स और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि सबसे अधिक गिरावट एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर लाल निशान पर रहे। जबकि, सेक्टोरल सूचकांकों में सबसे अधिक तेजी निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.85 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा में 1.56 प्रतिशत में नजर आई।
प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो में बेंचमार्क इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 492.58 अंक यानि कि 0.69 प्रतिशत ऊपर 71,916.23 पर और निफ्टी 178.70 अंक यानि कि 0.83 प्रतिशत ऊपर 21,750.50 पर था।
आपको बता दें कि, कल (22 जनवरी 2024, सोमवार) बाजार अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बंद था। जबकि, बीते सप्ताह में शनिवार (20 जनवरी 2024) को सामान्य तौर पर शेयर बाजार में कारोबार हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 300.63 अंक ऊपर 71,983.86 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 91.80 अंक ऊपर 21,714.20 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान जहां सेंसेक्स 259.58 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत ऊपर 71,423.65 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.60 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत ऊपर 21,571.80 के स्तर पर बंद हुआ था।