ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 76 अंक नीचे खुला, निफ्टी 19590 के नीचे
- सेंसेक्स 76.78 अंक नीचे 65,803.74 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 22.70 अंक नीचे 19,588.30 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (07 सितंबर 2023, गुरुवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 76.78 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत नीचे 65,803.74 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.70 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत नीचे 19,588.30 के स्तर पर खुला।
शुूरुआती कारोबार के दौरान करीब करीब 1410 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 555 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 107 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, एलएंडटी, ओएनजीसी और मारुति सुजुकी के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 49.99 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत ऊपर 65,830.25 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14.20 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत ऊपर 19,589.10 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार में बढ़ते देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 100.26 अंक यानि कि 0.15% प्रतिशत ऊपर 65,880.52 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 36.15 अंक यानि कि 0.18% प्रतिशत ऊपर 19,611.05 के स्तर पर बंद हुआ था।