क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 73400 के पार पहुंचा, निफ्टी ने 22,126 के साथ छुआ नया आसमान

  • आज बाजार में जबरदस्त तेजी रही
  • सेंसेक्स में 440 अंकों की बढ़त रही
  • निफ्टी में 172 अंकों की बढ़त रही

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-02 10:07 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार के लिए शुक्रवार (02 फरवरी 2024) का दिन शानदार साबित हुआ है। बजट के अगले और कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी रही। दिन में सेंसेक्स जहां 73,427.59 के साथ नए शिखर पर पहुंचा। वहीं निफ्टी ने भी 22,126.80 के साथ नया रिकॉर्ड बनाया।

हालांकि, कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 440.33 अंक यानि​ कि 0.61 प्रतिशत ऊपर 72,085.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 156.35 अंक यानि​ कि 0.72 प्रतिशत ऊपर 21,853.80 के स्तर पर बंद हुआ।

शुक्रवार के कारोबार में बीपीसीएल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स और कोल इंडिया के शेयर टॉप गेनर साबित हुए। वहीं आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी बैंक और एचयूएल मार्केट्स के शेयर टॉप लूजर में शामिल हुए। जबकि, सेक्टोरल फ्रंट पर गौर करें तो ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 4 फीसदी और आईटी, मेटल, रियल्टी, पावर इंड्कस 1.5-2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का मिडकैप 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। हालांकि, बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

आज भारतीय रुपया 82.97 के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 82.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जबकि, सुबह कल के मुकाबले 82.91 प्रति डॉलर पर खुला था। बता दें कि, कल गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की बढ़त के साथ 82.95 पर खुला था। जबकि, शाम को 82.97 पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 576.04 अंक यानि​ कि 0.80 प्रतिशत ऊपर 72,221.34 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 172.50 अंक यानि​ कि 0.80 प्रतिशत ऊपर 21,870 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन में भी बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स जहां 232.74 अंक यानि कि 0.32 प्रतिशत ऊपर 71,878.04 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 15.30 अंक या 0.07 प्रतिशत ऊपर 21,712.80 पर था।

Tags:    

Similar News