क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 242 अंकों की तेजी, निफ्टी 21,350 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 241.86 अंक ऊपर 71,106.96 पर बंद हुआ
- निफ्टी 94.35 अंक ऊपर 21,349.40 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (22 दिसंबर 2023, शुक्रवार) काफी उतार- चढ़ाव देखने को मिला। सपाट शुरुआत के बाद कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही तेजी के साथ बंद हुए। इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप के साथ रियल्टी, आईटी और मेटल शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिली।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 241.86 अंक यानि कि 0.34% प्रतिशत ऊपर 71,106.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 94.35 अंक यानि कि 0.44% प्रतिशत ऊपर 21,349.40 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी पर विप्रो, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हीरो मोटोकॉर्प और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों टॉप गेनर रहे। जबकि, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, मेंग्रासिम इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप लूजर में शामिल रहे। वहीं बीएसई की बात करें तो, मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ऑटो, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। जबकि, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 18.36 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत ऊपर 70,883.46 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 16.30 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत ऊपर 21,271.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (21 दिसंबर 2023, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था और शाम को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 358.79 अंक यानि कि 0.51% की बढ़त के साथ 70,865.10 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 104.90 अंक यानि कि 0.50% ऊपर 21,255.05 के स्तर पर बंद हुआ था।