क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 179 अंक ऊपर, निफ्टी 21,700 पर बंद हुआ
- कारोबार के अंत में सेंसेक्स- निफ्टी हरे निशान पर रहे
- सेंसेक्स 178.58 अंक ऊपर 72,026.15 पर बंद हुआ
- निफ्टी 52.20 अंक ऊपर 21,710.80 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (05 जनवरी 2024, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। नए साल के पहले सप्ताह में लगातार गिरावट का दौर रहने के बाद यह लगातार दूसरी बार है जब सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए हैं। आज दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 72 हजार के पार और एनएसई निफ्टी 21700 के पार बंद हुआ।
कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 178.58 अंक यानि कि 0.25% प्रतिशत की तेजी के साथ 72,026.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.20 अंक यानि कि 0.24% प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,710.80 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार की समाप्ति पर मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली, जबकि IT, रियल्टी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। आईटी कंपनियों के शेयर में तेजी रही, कारोबार के दौरान टीसीएस, इंफोसिस और IT सेक्टर की अन्य बड़ी कंपनियों के शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही।
आज टॉप गेनर में अदानी पोर्ट्स, एलएंडटी, टीसीएस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर शामिल रहे। जबकि, नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, यूपीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल रहे।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 287.54 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,135.11 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 86.90 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,745.50 के स्तर पर खुला था।
वहीं बात करें प्री-ओपनिंग सेशन की तो, सेंसेक्स 339.87 अंक यानि कि 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,187.44 पर और निफ्टी 52.50 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत ऊपर 21,711.10 पर था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (04 जनवरी 2024, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को भी मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 490.97 अंक यानि कि 0.69% प्रतिशत ऊपर 71,847.57 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 141.25 अंक यानि कि 0.66% प्रतिशत ऊपर 21,658.60 के स्तर पर बंद हुआ था।