क्लोजिंग बेल: बाजार में भूचाल, सेंसेक्स में 931 अंक की भारी गिरावट, निफ्टी 21,150 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 930.88 अंक नीचे 70,506.31 पर बंद हुआ
- निफ्टी 302.95 अंक नीचे 21,150.15 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (20 दिसंबर 2023, बुधवार) भारी गिरावट से भूचाल आ गया। बाजार की रिकॉर्ड शुरुआत के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचे। लेकिन दोपहर बाद के कारोबार में बिकवाली लौटी, जिसके चलते सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई से 1.50% तक टूट गया। वहीं निफ्टी भी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान पर आ गया।
कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 930.88 अंक यानि कि 1.30% प्रतिशत नीचे 70,506.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 302.95 अंक यानि कि 1.41% प्रतिशत नीचे 21,150.15 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार में अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से एक भी हरे निशान पर बंद नहीं हो सका। इनमें टाटा स्टील 4.73 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाल निशान पर रहे।
बात करें निफ्टी की तो, निफ्टी के टॉप पर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर रहे। जबकि, टॉप लूजर में अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, टाटा स्टील, कोल इंडिया और यूपीएल के शेयर शामिल रहे।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला था। सेंसेक्स 351.89 अंक यानि कि 0.49 प्रतिशत ऊपर 71,789.08 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 105.40 अंक यानि कि 0.49 प्रतिशत ऊपर 21,558.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (19 दिसंबर 2023, मंगलवार) बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला था और शाम को भी नए शिखर पर पहुंचकर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 122.09 अंक ऊपर 71,437.19 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 34.45 अंक ऊपर 21,453.10 के स्तर पर बंद हुआ था।