क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 304 अंकों की तेजी, निफ्टी 20970 पर बंद हुआ

  • सेंसेक्स 303.91 अंक ऊपर 69,825.60 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 68.25 अंक ऊपर 20,969.40 पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-08 10:26 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरबीआई मौद्रिक नीति की बैठक में रेपोरेट बरकरार रखने का फैसला लिया गया है। नतीजों के ऐलान के बाद शेयर बाजार में एक बार उछाल देखने को मिला। जब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोपहर के कारोबार में 21,000 अंक के स्तर को पार कर गया। हालांकि, रिकॉर्ड तेजी के बावजूद उतार-चढ़ाव के बाद कारोबार के अंत में निफ्टी 21000 की कुछ दूरी पर बंद हुआ।

कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (08 दिसंबर 2023, शुक्रवार) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 303.91 अंक यानि कि 0.44% प्रतिशत ऊपर 69,825.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.25 अंक यानि कि 0.33 प्रतिशत ऊपर 20,969.40 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में आईटी, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में खरीदारी रहीं, वहीं पीएसई, ऑटो और मेटल इंडेक्स में दबाव बना रहा। जबकि एनर्जी, एफएमसीज, फार्मा इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए और मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। इस दौरान जेएसडब्ल्यू स्टील, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अपोलो हॉस्पिटल्स और इंफोसिस इंजीनियर टॉप गेनर रही। वहीं अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, आईटीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ और हीरो मोटोकॉर्प टॉप लूजर में रहे।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 131.18 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत ऊपर 69,652.87 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 46.10 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत ऊपर 20,947.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था और गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 132.04 अंक यानि कि 0.19% प्रतिशत नीचे 69,521.69 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 36.55 अंक यानि कि 0.17% प्रतिशत नीचे 20,901.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News