क्लोजिंग बेल: शेयर बाजार में मचा हड़कंप, सेंसेक्स 1,628 अंक लुढ़का, निफ्टी 21600 के नीचे बंद हुआ
- बाजार में 16 महीने की सबसे बड़ी डेली गिरावट
- सेंसेक्स 1,628 अंक नीचे 71,500 पर बंद हुआ
- निफ्टी 460 अंक नीचे 21,571.95 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर एशियन बाजार के चलते घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (17 जनवरी 2024) को भारी गिरावट से हड़कंप मच गया। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 1628 और निफ्टी 460 अंक टूटकर औंधे मुंह जा गिरा। बाजार में यह 16 महीने की सबसे बड़ी डेली गिरावट है।
कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1,628.01 अंक यानि कि 2.23 प्रतिशत नीचे 71,500.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 460.35 अंक यानि कि 2.09 प्रतिशत नीचे 21,571.95 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। तिमाही (Q3) नतीजों के बाद आज एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 8.28 प्रतिशत की गिरावट आई, जिसके बाद यह 1,539 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। वहीं सुबह शुरुआती कारोबार में एचडीएफसीबैंक का शेयर 5 फीसदी टूटकर 1,580.00 रुपए पर आ गया था।
इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर टॉप लूजर्स में शामिल हुए। जबकि, एचसीएल टेक, एसबीआई लाइफ, एलटीआई माइंडट्री, टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में तेजी देखी गई।
बीएसई एम कैप के अनुसार, निवेशकों की संपत्ति पिछले सत्र के दौरान 374.95 लाख करोड़ रुपए दर्ज की गई थी। वहीं आज इसमें 4.69 लाख करोड़ रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद यह 370.25 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
बात करें भारतीय रुपया की तो, घरेलू इक्विटी बाजारों में भारी बिकवाली और विदेशों में मजबूत ग्रीनबैक के बीच बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे फिसलकर 83.13 पर बंद हुआ। इससे पहले भारतीय रुपया सुबह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 83.15 पर खुला था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ ही खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 755.28 अंक यानि कि 1.03 प्रतिशत नीचे 72,373.49 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 203.50 अंक यानि कि 0.92 प्रतिशत नीचे 21,828.80 के स्तर पर खुला था। जबकि, प्री-ओपनिंग के दौरान भी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी।