क्लोजिंग बेल: नए शिखर पर पहुंचा बाजार, सेंसेक्स 372 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,800 के आसपास बंद हुआ

  • सेंसेक्स 371.95 अंक ऊपर 72,410.38 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 123.95 अंक ऊपर 21,778.70 पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-28 10:18 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में तूफानी तेजी का सिलसिला जारी है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (28 दिसंबर 2023, गुरुवार) भी बाजार नए रिकॉर्ड के साथ शिखर पर जा पहुंचा। सेंसेक्स ने जहां पहली बार 72 हजार 410 के स्तर को छुआ, वहीं निफ्टी भी 21,720 के निफ्टी 21,780 के साथ ऑलटाइम हाई पर रहा।

कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 371.95 अंक यानि कि 0.52% प्रतिशत ऊपर 72,410.38 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 123.95 अंक यानि कि 0.57% प्रतिशत ऊपर 21,778.70 के स्तर पर बंद हुआ। 

आज के कारोबार में बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। IT को छोड़कर बीएसई के सभी इंडेक्स में तेजी रही, जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त रही। आज टॉप गेनर में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, कोल इंडिया, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज लैबैंड हीरो मोटोकॉर्प के शेयर रहे। वहीं अदानी एंटरप्राइजेज, आयशर मोटर्स, एलटीआईमाइंडट्री, एलएंडटी और अदानी पोर्ट्स के शेयर टॉप लूजर रहे। 

आपको बता दें कि, सुबह बाजार ने खुलने के साथ ही इतिहास रच दिया था। सेंसेक्स जहां 221.00 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत ऊपर 72,259.43 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 64.40 अंक यानि कि 0.30 प्रतिशत ऊपर 21,719.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बात करें बीते कारोबारी दिन (27 दिसंबर 2023, बुधवार) की तो, बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 701.63 अंक यानि कि 0.98% प्रतिशत ऊपर 72,038.43 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 213.40 अंक यानि कि 1.00% प्रतिशत ऊपर 21,654.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News