क्लोजिंग बेल: शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स पहली बार 80350 के पार, निफ्टी ने भी ऑल-टाइम हाई बनाया

  • सेंसेक्स 391.26 अंक बढ़कर 80,351.64 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 112.70 अंकबढ़कर 24,433.20 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 83.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-09 10:09 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार (Share Market) में एक बार फिर से तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। आज (09 जुलाई 2024, मंगलवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने जबरदस्त बढ़त के साथ पहली बार 80350 के पार का आंकड़ा छुआ। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) ने भी 24400 के पार पहुंचकर ऑल-टाइम हाई बनाया।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 391.26 अंक यानि कि 0.49 प्रतिशत बढ़कर 80,351.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 112.70 अंक यानि कि 0.46 प्रतिशत बढ़कर 24,433.20 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर और टॉप लूजर शेयर

आज कारोबार के अंत में करीब 1771 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1664 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सर्वाधिक लाभ कमाने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, एमएंडएम, आईटीसी, टाइटन कंपनी और डिविस लैब्स शामिल रहे। जबकि, ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और टॉप लूजर शेयर

वहीं बात करें सेंसेक्स की तो, 30 में से 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए वहीं 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें सर्वाधिक लाभ कमाने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाइटन, सनफार्मा, आईटीसी और नेस्ले इंडिया शामिल रहे। जबकि, रिलायंस, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक और एचटीसीटेक के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान के साथ बंद हुए।

भारतीय रुपया स्थिर बंद हुआ

भारतीय रुपया मंगलवार को 83.49 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 83.49 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि सोमवार की सुबह रुपया मामूली बढ़त के साथ 83.45 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.50 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।

बाजार की शानदार शुरुआत

आपको बता दें कि, सुबह बाजार (Share Market) जबरदस्त तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 170.56 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत बढ़कर 80,130.94 के स्तर पर खुला था। वहीं 46.20 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत बढ़कर 24,366.70 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बात करें प्री-ओपनिंग सेशन की तो, बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। इस दौरान सेंसेक्स 134.53 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत बढ़कर 80,094.91 पर और निफ्टी 40.50 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 24,361 पर पहुंच गया था।

Tags:    

Similar News