क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 31 अंक की मामूली बढ़त, निफ्टी 21,740 के पार बंद हुआ
- सेंसेक्स 31.68 अंक ऊपर 72,271.94 पर बंद हुआ
- निफ्टी 10.50 अंक ऊपर 21,741.90 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार ने नए साल का स्वागत नया रिकॉर्ड बनाकर किया। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (01 जनवरी 2024, सोमवार) सेंसेक्स ने जहां 72,561.91 के स्तर पर पहुंचकर नए शिखर को छुआ। वहीं निफ्टी ने भी 21,834.35 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया। हालांकि, कारोबार के अंत में बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 31.68 अंक यानि कि 0.044% प्रतिशत ऊपर 72,271.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.50 अंक यानि कि 0.048% प्रतिशत ऊपर 21,741.90 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जिसमें एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक 2.94% की तेजी रही। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी रही। जबकि, 19 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसमें भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंकबैं, एक्सिस बैंकबैं और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 101.17 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत नीचे 72,139.09 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 20.10 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत नीचे 21,711.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते सत्र में बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी और शाम को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 170.12 अंक यानि कि 0.23% प्रतिशत नीचे 72,240.26 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 47.30 अंक यानि कि 0.22% प्रतिशत नीचे 21,731.40 के स्तर पर बंद हुआ था।