क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 670 अंकों की गिरावट, निफ्टी 21,500 पर बंद हुआ
- रेड जोन में बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
- सेंसेक्स 670.93 नीचे 71,355.22 पर बंद हुआ
- निफ्टी 197.80 अंक नीचे 21,513.00 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एशियाई बाजारों से आए कमजोर संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (08 जनवरी 2024, सोमवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही रेड जोन में ट्रेड करते नजर आए। कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 670.93 अंक यानि कि 0.93% प्रतिशत नीचे 71,355.22 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 197.80 अंक यानि कि 0.91% प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,513.00 के स्तर पर बंद हुआ।
आज कारोबार के अंत में बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं एफएमसीजी, फार्मा और मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट जबकि, पावर, रियल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त रही। सेंसेक्स की गिरावट में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और आईटीसी का सबसे बड़ा योगदान रहा। वहीं एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और टाइटन को छोड़कर सभी शेयर लाल निशान पर रहे।
निफ्टी की बात करें तो, इसके यूपीएल, एसबीआई, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डिविस लैब्स और एचयूएल के शेयर टॉप लूजर रहे। वहीं टॉप गेनर में अदानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और बीपीसीएल के शेयर शामिल रहे।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 81.12 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत ऊपर 72,107.27 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26.00 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत ऊपर 21,736.80 के स्तर पर खुला था। जबकि, प्री- ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स 37.91 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत ऊपर 72,064.06 पर था और निफ्टी 44.50 अंक यानि कि 0.20 प्रतिशत ऊपर 21,755.30 पर था।
आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.13 रुपए पर पहुंचा है। इससे पहले सुबह के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.10 पर पहुंचा था। जबकि, बीते सत्र (06 जनवरी 2024, शुक्रवार) में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 8 पैसे बढ़कर 83.16 पर बंद हुआ था।