क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 378 अंकों ​की गिरावट, निफ्टी 20,900 के स्तर पर बंद हुआ

  • सेंसेक्स 377.50 अंक नीचे 69,551.03 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 90.70 अंक नीचे 20,906.40 पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-12 11:23 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में लगातार बन रहे नए रिकॉर्ड के बीच कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (12 दिसंबर 2023, मंगलवार) गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 377.50 अंक यानि कि 0.54% प्रतिशत नीचे 69,551.03 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 90.70 अंक यानि कि 0.43% प्रतिशत नीचे 20,906.40 के स्तर पर बंद हुआ। 

कारोबार के अंत में निफ्टी पर मारुति सुजुकी, सन फार्मा, आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और बीपीसीएल के शेयर टॉप लजर रहे। जबकि, टॉप गेनर में बजाज ऑटो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी लाइफ के शेयर शामिल रहे।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स जहां 48.05 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत ऊपर 69,976.58 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 21.70 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत ऊपर 21,018.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (11 दिसंबर 2023, सोमवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था और शाम को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 102.93 अंक यानि कि 0.15% प्रतिशत ऊपर 69,928.53 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 27.70 अंक यानि कि 0.13% प्रतिशत ऊपर 20,997.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News