क्लोजिंग बेल: शेयर बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निफ्टी 21,250 के करीब बंद हुआ

  • भारी गिरावट पर बंद हुए सेंसेक्स- निफ्टी
  • सेंसेक्स 1,053.10 अंक गिरकर बंद हुआ
  • निफ्टी 333.00 अंक गिरकर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-23 10:06 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह का दूसरा दिन मंगलवार (23 जनवरी 2024) घरेलू शेयर बाजार के लिए बेहद अमंगल साबित हुआ। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद बाजार की शुरुआत मंगलमय रही, लेकिन कुछ ही घंटे बाद गिरावट तेजी से बढ़ने लगी और कारोबार के अंत में बाजार में कोहराम मच गया। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे।

कारोबारी सत्र में आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1,053.10 अंक यानि कि 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,370.55 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 333.00 अंक यानि कि 1.54 प्रतिशत नीचे 21,238.80 के स्तर पर बंद हुआ। 

आज फार्मा को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। जबकि, रियल्टी, PSE, मेटल शेयरों पर दबाव रहा। आज सबसे ज्यादा गिरावट ZEE एंटरटेनमेंट के शेयर में दिखाई दी, जो तीन बार लोअर सर्किल लगने के साथ ही 30 फीसदी तक टूट गया। 

आज निफ्टी के ज्यादा गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक का नाम दर्ज हुआ, जो कि 6.18 प्रतिशत तक गिरा। इसके बाद टॉप लूजर में शामिल शेयरों में कोल इंडिया 5.58 प्रतिशत, SBI लाइफ 4.66 प्रतिशत, ONGC 4.57 प्रतिशत और अडानी एयरपोर्ट्स 4.27 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ। जबकि, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शेयरों में सिप्ला का सबसे ऊपर रहा, जिसमें 6.97 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा सन फार्मा, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और डॉक्टर रेड्डी के शेयरों में भी तेजी देखी गई।

जबकि, निफ्टी मीडिया में 12.87 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 5.31 प्रतिशत की गिरावट, PSU बैंक 4.10 प्रतिशत, के अलावा निफ्टी फाइनेंशियल, FMCG, मेटल, ऑयल एंड गैस व आईटी सहित सभी इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए।

बात करें भारतीय रुपया की तो आज कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और कमजोर घरेलू इक्विटी के चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 83.16 (अनंतिम) पर आ गया। जबकि, सुबह भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 83.13 पर था।

आपको बता दें कि, आज सुबह बाजार अच्छी-खासी बढ़त लेकर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 581.06 अंक यानि कि 0.81 प्रतिशत ऊपर 72,004.71 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 170.10 अंक यानि कि 0.79 प्रतिशत ऊपर 21,741.90 के स्तर पर खुला था।

Tags:    

Similar News