क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 724 अंकों की गिरावट, निफ्टी 21,750 के नीचे बंद हुआ

  • रेड जोन में बंद हुआ शेयर बाजार
  • सेंसेक्स 723.57 अंक नीचे बंद हुआ
  • निफ्टी 212.55 अंक नीचे बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-08 10:07 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों को बरकरार रखने के निर्णय के बाद घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (08 फरवरी 2024, गुरुवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 723.57 अंक यानि कि 1.00 प्रतिशत नीचे 71,428.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 212.55 अंक यानि कि 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,717.95 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में ऑटो, बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी सेक्टर में 0.6-2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। वहीं ऑयल एंड गैस, बिजली, आईटी और पीएसयू बैंक के शेयर में 0.3-2 प्रतिशत की तेजी रही। जबकि, निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और नेस्ले इंडिया शामिल हैं। वहीं, टॉप गेनर में भारतीय स्टेट बैंक, बीपीसीएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर शामिल रहे।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 209.53 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत ऊपर 72,361.53 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 60.30 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत ऊपर 21,990.80 के स्तर पर खुला था। 

जबकि, प्री-ओपनिंग की बात करें तो बीएसई का सेंसेक्स 383.20 अंक यानि कि 0.53 फीसदी बढ़कर 72535 के लस्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 88.20 अंक यानि कि 0.40 फीसदी की तेजी के साथ के साथ 22018 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बीते कारोबारी दिन (07 फरवरी 2024, गुरुवार) की बात करें तो बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान प्रमुख सेंसेक्स 34.09 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत नीचे 72,152.00 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.10 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 21,930.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News