क्लोजिंग बेल: नए शिखर पर बाजार, सेंसेक्स 72 हजारी हुआ, निफ्टी 21650 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ

  • सेंसेक्स 701.63 अंक ऊपर 72,038.43 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 213.40 अंक ऊपर 21,654.75 पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-27 10:16 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार ने एक बार फिर से उड़ान भरी है और नए शिखर पर जा पहुंचा है। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (27 दिसंबर 2023, बुधवार) सेंसेक्स ने जहां 72 हजार के पार पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं निफ्टी भी 21 हजार 600 के पार ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 701.63 अंक यानि कि 0.98% प्रतिशत ऊपर 72,038.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 213.40 अंक यानि कि 1.00% प्रतिशत ऊपर 21,654.75 के स्तर पर बंद हुआ। 

आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही, जबकि ऑटो, आईटी शेयरों, मेटल स्टॉक और बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और एलटी के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं एनटीपीसी, मारुति, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर रहे। जबकि, बात करें निफ्टीकी तो, टॉप गेनर में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, जेएसडब्ल्यूस्टील और टाटा मोटर्स शामिल हैं। जबकि, ओएनजीसी, एनटीपीसी, अदानी एंटर प्राइजेज, यूपीएल और अदानी पोर्ट्स के शेयर टॉप लूजर रहे। 

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 244.44 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत ऊपर 71,581.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 83.40 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत ऊपर 21,524.70 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (26 दिसंबर 2023, मंगलवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था और शाम को बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 229.84 अंक यानि कि 0.32% प्रतिशत ऊपर 71,336.80 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 91.95 अंक यानि कि 0.43% प्रतिशत ऊपर 21,441.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News