क्लोजिंग बेल: शेयर बाजार फिर नई ऊंचाई पर, सेंसेक्स 71438 तो निफ्टी 21,450 के पार बंद हुआ
- सेंसेक्स 122.09 अंक ऊपर 71,437.19 पर बंद हुआ
- निफ्टी 34.45 अंक ऊपर 21,453.10 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में एक दिन की नरमी के बाद फिर से तूफान उठा और बाजार नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (19 दिसंबर 2023, मंगलवार) सेंसेक्स ने जहां 71,438 के आंकड़े के साथ नए शिखर को छुआ। वहीं निफ्टी भी 21,454 के साथ नई ऊंचाई पर जा पहुंचा। बाजार के इस तरह रॉकेट बन जाने से निवेशकों को करीब 46,000 करोड़ रुपए का फायदा हुआ।
कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 122.09 अंक यानि कि 0.17% प्रतिशत ऊपर 71,437.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.45 अंक यानि कि 0.16% प्रतिशत ऊपर 21,453.10 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स के 15 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। इनमें भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्री, नेस्ले इंडिया में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। वहीं आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। जबकि टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाइटन, भारती एयरटेल, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा,मारुति सुजुकी, विप्रो और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट रही।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 43.88 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत ऊपर 71,358.97 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 17.00 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत ऊपर 21,435.70 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (18 दिसंबर 2023, सोमवार) बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था और शाम को भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 168.66 अंक यानि कि 0.24% प्रतिशत नीचे 71,315.09 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 38.00 अंक यानि कि 0.18% प्रतिशत नीचे 21,418.65 के स्तर पर बंद हुआ था।