क्लोजिंग बेल: बाजार की तूफानी रफ्तार, सेंसेक्स पहली बार 71484 पर, निफ्टी 21450 के पार बंद हुआ
- सेंसेक्स 969.55 अंक ऊपर 71,483.75 पर बंद हुआ
- निफ्टी 273.95 अंक ऊपर 21,456.65 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार की तूफानी रफ्तार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (15 दिसंबर 2023, शुक्रवार) भी कायम रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाकर 71,484 के अंक के स्तर को छुआ। वहीं निफ्टी ने भी जबरदस्त तेजी के साथ 21,457 अंक के साथ नए शिखर पर जा पहुंचा।
क्लोजिंग के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 969.55 अंक यानि कि 1.37% प्रतिशत ऊपर 71,483.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 273.95 अंक यानि कि 1.29% प्रतिशत ऊपर 21,456.65 पर बंद हुआ।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 282.80 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत ऊपर 70,797.00 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 87.30 अंक यानि कि 0.41 प्रतिशत ऊपर 21,270 पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (14 दिसंबर 2023, गुरुवार) बाजार की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई थी और शाम को भी बाजार एक नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 929.60 अंक यानि कि 1.34% प्रतिशत ऊपर 70,514.20 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 256.35 अंक यानि कि 1.23% प्रतिशत ऊपर 21,182.70 के स्तर पर बंद हुआ था।