मनीष सिसोदिया रिहा: तिहाड़ जेल से 17 महीने बाद रिहा हुए मनीष सिसोदिया, AAP समर्थकों ने किया स्वागत, कल पार्टी कार्यालय जा सकते हैं पूर्व डिप्टी सीएम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद रिहा हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार दोपहर को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग जमानत दी थी। इसक बाद आज शाम को वह तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। जाकनारी के मुताबिक, सिसोदिया तिहाड़ जेल से सीधा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जाकर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट से जमानत का आदेश मिलने के बाद सिसोदिया के वकील ने दिल्ली की अदालत में जाकर जमानती बॉण्ड भरे। इसके बाद सिसोदिया की रिहाई हो पाई। बात दें, पिछले साल 9 मार्च 2023 से मनीष सिसोदिया दिल्ली की तिहाड़ जेल में आबकारी नीति से संबंधित सीबीआई और ईडी के मामलों में सजा काट रहे थे।
जेल से रिहा होने पर बोले मनीष सिसोदिया
तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद हजारों की तादाद में जुटे आप समर्थकों ने मनीष सिसोदिया का स्वागत किया। इस पर सिसोदिया ने कहा कि उन्हें संविधान और लोकतंत्र की ताकत पर जमानत मिली है। उन्होंने जमानत मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का शुक्रियादा किया। सिसोदिया ने कहा कि यही ताकत जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को जल्द ही बाहर लाएगी।
इसके बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जैसे ही सुप्रीम कोर्ट से उनकी रिहाई का आदेश आया है। उसके बाद से ही वह बाबा साहेब के प्रति ऋणी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि वह बाबा साहे का ऋण कैसे उतारेंगे।
#WATCH | Former Delhi Deputy CM and AAP leader Manish Sisodia walks out of Tihar Jail. He was granted bail in Delhi excise policy case by Supreme Court today. pic.twitter.com/pBEEkvQZXz
— ANI (@ANI) August 9, 2024
जेल से आने के बाद क्या करेंगे सिसोदिया
सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ जेल से बाहर आ चुके मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान वह केजरीवाल की पत्नी और परिवारजनों से मुलाकात करेंगे। फिर कल यानी 10 अगस्त को दिल्ली स्थित राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। इसके बाद सिसोदिया आम आदमी पार्टी के कार्यालय भी जा सकते हैं।