महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: डॉ किरण लाहमते की जीवनी, जानिए अकोले विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे डॉ किरण लाहमते कौन है?

  • 1999 से पहलेअकोले कांग्रेस का गढ़ था
  • एनसीपी ने कांग्रेस के गढ़ पर किया था कब्जा
  • एनसीपी एसपी और एनसीपी में कड़ा मुकाबला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-10 09:26 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अकोले विधानसभा सीट में 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। अकोले विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। ये सीटअहमदनगर जिले में आती है। जबकि ये शिरडी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। अकोले विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

 

 अकोले सीट को कांग्रेस का अभेद किला माना जाता है। यहां 1967 के विधानसभा चुनाव को छोड़ दिया जाए तो हर बार कांग्रेस ही चुनाव जीतती आई, लेकिन जब से कांग्रेस से अलग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि एनसीपी शरद पवार ने बनाई तब से सीट पर एनसीपी का कब्जा है।

इस बार का चुनाव यहां दिलचस्प है क्योंकि एनसीपी एनसीपी अजित पवार और एनसीपी शरदपवार के बीच टूट गई है। दोनों ही दलों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे है। एनसीपी और एनसीपी एसपी के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है।

एनसीपी एसपी ने अमित भांगरे ,एनसीपी ने मौजूदा एनसीपी विधायक डॉ किरण यमाजी लाहमते को ही मौका दिया है। 2019 का विधानसभा चुनाव किरण लाहमते एनसीपी के चुनाव चिह्न पर जीते थे। 50 वर्षीय डॉ किरण के पिता का नाम यमाजी लहामटे है। उनका निवास स्थल सर्वोदय केंद्र राजूर तहसील अकोले जिला अहमदनगर है। उनकी पत्नी का नाम पुष्पा किरण लहामटे है। उन्होंने बीएएमएस की पढ़ाई की है। पेशे से वो आयुर्वेद के डॉक्टर है।

Tags:    

Similar News