महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: दिलीप वाल्से पाटील की जीवनी ,जानिए अंबेगांव से चुनाव लड़ रहे दिलीप वाल्से पाटील कौन है?

  • अंबेगांव विधानसभा सीट में 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
  • एनसीपी अजीत और एनसीपी एसपी में मुख्य मुकाबला
  • दिलीप वाल्से पाटील का अभेद किला है अंबेगांव

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-11 13:16 GMT

डिजिटल डेस्क,अंबेगांव। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अंबेगांव विधानसभा सीट में 11  उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। अंबेगांव विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। अंबेगांव सीट पुणे जिले में आती है।

 

2019 में एनसीपी प्रत्याशी के तौर पर दिलीप वाल्से पाटील ने अंबेगांव विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। साल 1990 से दिलीप वाल्से पाटील का इस सीट पर कब्जा है। 1990 और 1995 के विधानसभा चुनाव में दिलीप वाल्से पाटील ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी, उसके बाद 1999 में उन्होंने कांग्रेस से अलग होकर शरदचंद्र पवार द्वारा बनाई गई एनसीपी पार्टी ज्वॉइन कर ली थी। 1999 से लेकर 2019 तक पाटिल एनसीपी से चुनाव जीतते आ रहे है। एनसीपी का ये अभेद किला मानी जाती है। लेकिन इस बार दो धड़ों में बंटी एनसीपी में दोनों ही दलों को यहां कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।

67 वर्षीय दिलीप वाल्से पाटील का जन्म 30 अक्टूबर 1956 को अंबेगांव में हुआ था। उनके पिताजी का नाम दत्तात्रय गोविंदराव वाल्से पाटिल है। महाराष्ट्र सरकार में कई विभागों के वो मंत्री रह चुके है। राष्ट्रीय सहकारी चीनी कारखाना संघ लिमिटेड (एनएफसीएसएफ) के अध्यक्ष है 16 वीं महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर रहे है। शिक्षा में उन्होंने पत्रकारिता में डिप्लोमा, बीए, एलएलबी और एलएलएम किया है। उनकी पत्नी का नाम किरण पाटील है। उनका व्यवसाय कृषि और बिजनेस है।

Tags:    

Similar News