शराब नीति घोटाला मामला: आज कोर्ट में पेश होंगे केजरीवाल, सीएम के खुलासों से केस में आ सकता है बड़ा ट्विस्ट
- ईडी की गिरफ्त में अरविंद केजरीवाल
- आज कोर्ट में होगी सुनवाई
- सीएम कर सकते हैं कई बड़े खुलासे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब नीति घोटाला मामले में 21 मार्च से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में हैं। इस मामले में बुधवार को हाई कोर्ट की ओर से आम आदमी पार्टी के चीफ को राहत नहीं मिली थी। दरअसल, कोर्ट में केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी थी। जिस पर कोर्ट ने उन्हें जमानत देने वहीं, आज कोर्ट में ईडी सीएम केजरीवाल को पेश करेगी। ऐसे में संभावनाएं हैं कि आप नेता इस मामले में अपनी गिरफ्तारी को लेकर बड़ा खुलासा कर सकते हैं। इस वजह से आज का दिन केजरीवाल के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अरविंद केजरीवाल के पत्नी सुनिता केजरीवाल न इसकी पुष्टि की है।
बता दें, आबकारी मामले के चलते दिल्ली के सीएम पिछले एक सप्ताह से ईडी की गिरफ्त में हैं। आज कोर्ट में ईडी अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी। वहीं, दिल्ली सीएम की पत्नी का कहना है कि केजरीवाल मामले से जुड़े कई बड़े खुलासे कर सकते हैं। हालांकि, इन खुलासों के बारे में कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। इस बारे में केजरीवाल के वकील ने मामले से जुड़ी जानकारी साझा की है।
पत्नी सुनिता ने कही ये बात
दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बताया कि केजरीवाल कोर्ट में आज (28 मार्च) को बड़ा खुलासा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मामले की हकीकत के साथ-साथ सबूत भी पेश करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से ईडी इस मामले की जांच कर रही है। मगर, अभी तक एक भी पैसे का सबूत हाथ नहीं लगा। सिर्फ, सीएम आवास पर छापेमारी के समय 73000 रुपये ही प्राप्त हुए। सुनीता ने कहा कि ईडी की हिरास्त में रहते हुए मेरी पति ने जल मंत्री आतिशी को आदेश दिए। इस पर भी केंद्र सरकार को आपत्ती है।
इस केस को लेकर सीएम केजरीवल के वकील सोमनाथ भारती ने मीडिया से बातचीत की है। उन्होंने दिल्ली कोर्ट में केजरीवाल की ओर से होने खुलासों के बारे में जानकारी दी। सोमनाथ ने कहा, "वह हर चीज कही जाएगी, जिससे सच बाहर आए। फिर वो केजरीवाल जी कहें या फिर मैडम केजरीवाल कहें या पार्टी कहे। हर वो व्यक्ति जिसके पास इस बात का सबूत होगा कि किस प्रकार इन्होंने (केस में आरोपी लोग) डर के मारे कहा। सब कुछ बाहर आएगा।"
मामले से जुड़े होंगे कई खुलासे
दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल मनी ट्रेल की मिस्ट्री का खुलासा कर सकते हैं। इसके अलावा वह पार्टी की भूमिका के बारे में चर्चा कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बल्कि केजरीवाल शराब घोटाले में साउथ ग्रुप से जुड़े तार और उनकी भूमिका के खुलासे की भी अटकले हैं। इसके अलावा मामले सीएम गोवा ग्रुप और शराब नीति में 6 से 12 फीसदी तक कमीशन मिलने का पूरा सच सामने आ सकता है। यहां तक की मामले में दिल्ली कैबिनेट और तत्कालीन एलजी की भूमिका से भी पर्दा हट सकता है।