झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर रोका गया, कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर साधा निशाना
- ATC से मंजूरी न मिलने पर गांधी का हेलिकॉप्टर रोका गया
- पीएम मोदी की सभा के चलते क्लीयरेंस रोका गया
- कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की साजिश बताया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एटीसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के महागामा में रोक लिया है। एटीसी ने गांधी के हेलिकॉप्टर को आगे उड़ने पर पाबंदी लगा दी है। अनुमति न मिलने प्रचार के दौरान महागामा में फंसा हुआ है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष गांधी के हेलिकॉप्टर रोकने पर राजनीति होने लगी है। कांग्रेस के तमाम नेता इसे लेकर पर बीजेपी पर निशाना साध रहे है। और बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे है।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को ATC से मंजूरी न मिलने के कारण महागामा से उड़ान भरने से रोक दिया गया
कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को पीएम मोदी की सभा के चलते क्लीयरेंस देने से मना कर दिया है। और उन्हें गोड्डा के बेलबड्डा में रोक कर रखा है। कांग्रेस नेताओं ने इसे बीजेपी की गलत नीति कहा है।
गांधी के हेलिकॉप्टर को गोड्डा में रोकने के फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से साझा हो रहे है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि रोके गए हेलिकॉप्टर में राहुल गांधी सवार है। गांधी से गोड्डा से रवाना होने का इंतजार कर रहे हैं। राहुल गांधी की सुरक्षा में हेलीपैड के आसपास कई कर्मचारी तैनात हैं। क्लीयरेंस मिलने के बाद ही वो रवाना हो पाएंगे। आपको बता दें झारखंड में पहले चरण के बाद 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। गांधी दूसरे चरण के लिए प्रचार में जुटे हुए है।