SRH VS KXIP : हैदराबाद ने 13 रनों से जीता लो स्कोरिंग मुकाबला

SRH VS KXIP : हैदराबाद ने 13 रनों से जीता लो स्कोरिंग मुकाबला

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-26 14:14 GMT
हाईलाइट
  • अंकित राजपूत को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
  • यह मुकाबला हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था।
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब 19.2 ओवरों में 119 रन बनाकर ढेर हो गई।
  • हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 132 रन बनाए।
  • आईपीएल-11 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया जिसमें हैदराबाद ने पंजाब को 13 रनों से हरा दिया।

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। आईपीएल-11 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया जिसमें हैदराबाद ने पंजाब को 13 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पंजाब ने हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 132 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब 19.2 ओवरों में 119 रन बनाकर ढेर हो गई। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकित राजपूत ने अपने 4 ओवरों में कुल 5 विकेट झटके। यह मुकाबला हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था। अंकित राजपूत को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

मनीष पांडे ने जड़ा एकमात्र अर्धशतक 
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे कप्तान केन विलियमसन कुछ खास नहीं कर सके और 3 गेंदें खेल कर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शिखर धवन का बल्ला भी ज्यादा नहीं चल सका, वे 8 गेंदों में 11 रन बनाकर वापस लौट गए। हैदराबाद की पारी संभालते हुए मनीष पांडे ने एकमात्र अर्धशतक जड़ा, उन्होंने 51 गेंदों पर 54 रन बनाए। रिद्धिमान साहा का बल्ला भी कुछ खासा कमाल नहीं दिखा सका और 9 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शाकिब अल हसन ने 29 गेंदों में 28 रन बनाए और चलते बने। वहीं नाबाद रहे युसुफ पठान ने 19 गेंदों में 21 रन बनाए। 

हैदराबाद के चक्रव्यूह में उलझा पंजाब 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत काफी अच्छी रही, पहले बल्लेबाजी करने उतरे लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने 50 से अधिक रनों की साझेदारी निभाई। उसके बाद 26 गेंदों में 32 रन बनाकर लोकेश राहुल के पवेलियन लौटने के बाद शुरू हुए विकेटों के पतझड़ ने रुकने का नाम नहीं लिया। लोकेश के बाद क्रिस गेल भी ज्यादा समय तक मैदान पर नहीं टिक और 22 गेंदों में 23 रन बना कर वापस लौट गए। जिसके बाद आए मयंक अग्रवाल और करुण नायर ने दहाई का आंकड़ा तो पार किया पर कुछ खास नहीं कर सके, और क्रमशः 12 और 13 रन बनाकर चलते बने।

उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके और हैदराबाद के गेंदबाजों के बनाए चक्रव्यूह में फंसकर ढेर हो गए। नाबाद लौटे मुजीब उर रहमान ने 5 गेंदों में 10 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने 3 विकेट झटके, वहीं बासिल थम्पी, शाकिब अल हसन और संदीप शर्मा को 2-2 सफलताएं हाथ लगीं। 

प्लेइंग इलेवन 

सनराइजर्स हैदराबाद :केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, बासिल थम्पी, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी। 

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मुजीब उर रहमान, बरिंदर सरां, एंड्रयू टाय।

Similar News