IPL 2018: चेन्नई ने 4 रनों से जीता रोमांचक मुकाबला, पहुंचे टॉप पर
IPL 2018: चेन्नई ने 4 रनों से जीता रोमांचक मुकाबला, पहुंचे टॉप पर
- IPL-11 के दूसरे सुपर संडे का पहला मुकाबला सनसाइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया
- जिसमें चेन्नई ने हैदराबाद को चार रन से हरा दिया।
- उन्होंने 37 गेंदों में चार छक्कों और नौ चौकों की मदद से 79 रन बनाए।
- मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।
- मैन ऑफ द मैच अंबाती रायडू को मिला।
- पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए।
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। IPL-11 के दूसरे सुपर संडे का पहला मुकाबला सनसाइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने हैदराबाद को चार रन से हराया दिया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए। उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 178 रन बना सकी। हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन ने 84 रनों की शानदार पारी खेली। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मैन ऑफ द मैच अंबाती रायडू को मिला। उन्होंने 37 गेंदों में चार छक्कों और नौ चौकों की मदद से 79 रन बनाए।
रायडू-रैना का शानदार अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत काफी धीमी रही। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले शेन वाटसन पहले बल्लेबाजी करने उतरे और 15 गेंदों में 9 रन बनाकर कैच आउट हो गए। उनके साथ ही बल्लेबाजी करने आए फाफ डु प्लेसी भी अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 13 गेंदों में मात्र 11 रन बनाकर स्टंपिंग होकर पवेलियन लौट गए। बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना और अम्बाती रायडू ने मोर्चा संभाला। रायडू ने 27 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा, जबकि रायडू ने 37 गेंदों में 79 रन बनाए। रायडू ने कुल 4 छक्के और 9 चौके जड़े जिसके बाद रन आउट हो गए।
वहीं नाबाद पारी खेलते हुए सुरेश रैना ने 43 गेंदों में शानदार 54 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके जड़े। रायडू के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद पारी खलते हुए 12 गेंदों में 25 रन बनाए। इस दौरान धोनी ने 1 छक्का और 3 चौके लगाया। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार और रशीद खान ने 1-1 विकेट झटके।
विलियमसन और पठान की शानदार पारी हुई बेकार
हैदराबाद की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने उतरे रिकी भुई पहले ओवर में ही बिना खता खोले ही दीपक चाहर की गेंद पर कैच आउट होकर चलते बने। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मनीष पाण्डेय भी 2 गेंदों पर बिना खता खोले ब्रावो की गेंद पर कैच थामकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद आए दीपक हूडा भी कुछ खास नहीं कर सके और 7 गेंदों में 1 रन बनाकर कैच आउट होकर लौट गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए शकीब ने 19 गेंदों पर 24 रन बनाकर कुछ देर के लिए पारी को संभाला लेकिन उसके बाद वे भी कैच आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए।
जिसके बाद क्रीज पर आए यूसुफ पठान ने कप्तान विलियमसन का साथ निभाते हुए टीम के स्कोर को बढ़ने का भरसक प्रयास किया लेकिन इसी दौरान विलियमसन 51 गेंदों में 84 बनाकर ब्रावो की गेंद पर कैच आउट होकर चलते बने। उसके बाद यूसुफ पठान 27 गेंदों पर 45 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रैना के हाथों कैच थामकर चलते बने। पठान ने अपनी इस पारी के दौरान 4 छक्के और 1 चौका जड़ा। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋद्धिमान साहा और राशिद खान नाबाद 5 और 17 बनाकर टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीपक चाहर ने 3 विकेट चटकाए, वहीं ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा को 1-1 सफलता हाथ लगी।
सनराइजर्स हैदराबाद प्लइेंग इलेवन
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , केन विलियमसन (कप्तान), यूसुफ पठान, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, रिकी भुई, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बिली स्टानलेक, सिद्वार्थ कौल
चेन्नई सुपरकिंग्स प्लइेंग इलेवन
शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसी, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर