Research: ऐसे खत्म होगा कोरोना, वायरस के प्रभाव को भी किया जा सकता है कम

Research: ऐसे खत्म होगा कोरोना, वायरस के प्रभाव को भी किया जा सकता है कम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-24 10:09 GMT
Research: ऐसे खत्म होगा कोरोना, वायरस के प्रभाव को भी किया जा सकता है कम

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। अमेरिका के घरेलू सुरक्षा विभाग अति उन्नत बायो कन्टेनमेंट लैब के नवीनतम शोध के अनुसार, सूरज की रोशनी कोरोना को खत्म कर सकती है, जबकि गर्म तापमान और ह्यूमिड मौसम वायरस को काफी नुकसान पहुंचाता है। यह शोध गुरुवार को व्हाइट हाउस में जारी किया गया। शोध में कहा गया है, सूरज की किरणें कोविड-19 को मार देती हैं। जबकि गर्म तापमान और ह्यूमिडिटी वायरस को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे वायरस का जीवन और इसकी शक्ति आधी हो जाती है।

US: राष्ट्रपति ट्रंप ने किसानों के लिए 19 अरब डॉलर के राहत की घोषणा की

कोरोना संकट: अमेरिका-जापान के निशाने पर चीन, तरफदारी से खफा ट्रंप ने रोकी WHO की फंडिंग

Tags:    

Similar News