कोविड-19 के मद्देनजर इस्लामाबाद के 11 अदालत सील

कोविड-19 के मद्देनजर इस्लामाबाद के 11 अदालत सील

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-30 09:01 GMT
कोविड-19 के मद्देनजर इस्लामाबाद के 11 अदालत सील
हाईलाइट
  • कोविड-19 के मद्देनजर इस्लामाबाद के 11 अदालत सील

इस्लामाबाद, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। इस्लामाबाद के ग्यारह अदालतों में जजों और अन्य कर्मियों के कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन्हें सील कर दिया गया है।

मीडिया रपट में शुक्रवार को इसकी जानकारी मिली है।

इस्लामाबाद बार एसोसिएशन के सचिव नबील ताहिर मिर्जा ने डॉन न्यूज को बताया कि 12 न्यायाधीशों और कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद कोर्ट परिसर को 14 दिनों तक बंद रखे जाने के आदेश दिए गए हैं।

बार एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के उल्लंघन के चलते स्थिति खतरनाक हो गई है, हालांकि सभी सदस्यों को इन नियमों के पालन की निरंतर सलाह दी गई है।

गुरुवार को इस्लामाबाद में कोविड-19 के 154 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान एक की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में 4,810 परीक्षण किए गए हैं।

यहां कुल मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 19,454 और 215 है। सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,480 है।

एएसएन-एसकेपी

Tags:    

Similar News