आज होगा आगाज, कोविड प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान
भारतीय हॉकी टूर्नामेंट अंडर-16 आज होगा आगाज, कोविड प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान
- इस पांचवें सीजन में सभी 24 टीमें भाग ले रही हैं
डिजिटल डेस्क, पुणे। 5वें एसएनबीपी अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट अंडर-16 मंगलवार से शुरू होने वाला है। इससे देखते हुए आयोजकों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल को यहां सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। हॉकी इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त यह टूर्नामेंट 9-15 नवंबर तक श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और म्हालुंगे बालेवाड़ी में आयोजित किया जाएगा।
इस पांचवें सीजन में सभी 24 टीमें भाग ले रही हैं। देश में आयोजित एकमात्र इस हॉकी टूर्नामेंट में पुरस्कार राशि रखी गई है। राज्य में कोविड-19 में दी गई छूट के बाद अंडर-16 के लिए यह पहला टूर्नामेंट होने जा रहा है।
इसके लिए एस.ई. सोसाइटी के एसएनबीपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट और आयोजकों ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी एसओपी और पुणे नगर निगम (पीएमसी) द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस के तहत व्यवस्था की गई है।
टूर्नामेंट के संयोजक फिरोज शेख ने आईएएनएस को बताया, हमें पीएमसी के साथ-साथ हॉकी इंडिया से अनुमति और कोविड-19 के गाइडलाइंस मिले हैं और उसके अनुसार हम सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।
आईएएनएस