इंग्लैंड ने आखिरी क्वार्टर में शानदार वापसी करते हुए भारत को चौंकाया
Commonwealth Games 2022 इंग्लैंड ने आखिरी क्वार्टर में शानदार वापसी करते हुए भारत को चौंकाया
- आखिरी क्वार्टर में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एक के बाद एक तीन गोल दागे
डिजिटल डेस्क, बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के अपने पहले मुकाबलें में भारत और इंग्लैंड ने घाना को क्रमशः 11-0 और 6-0 के बड़े अंतर से हराने के बाद, दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। भारतीय टीम ने मुकाबलें की शानदार शुरुआत करते हुए तीसरे ही मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को ललित उपाध्याय ने गोल में तब्दील कर भारत को बढ़त दिलाई। उसके बाद 13वें मिनट और 22वें मिनट में मंदीप सिंह ने गोल दागते हुए भारत की बढ़त को और मजबूत कर दिया। हाफ टाइम तक भारत ने मेजबान पर 3-0 की बढ़त बनाए रखी।
दूसरे हॉफ की शुरुआत से ही दोनों ही टीमों के डिफेंडर्स ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन मैच के 42वें मिनट में लियाम एंसेलो ने इंग्लैंड के लिए पहला गोल करते हुए स्कोर को 3-1 किया। इसके बाद एक बार फिर हरमनप्रीत सिंह ने 47वें मिनट में गोल कर फिर से बढ़त को 3 कर दिया, लेकिन उसी मिनट में इंग्लैड की ओर से निक ने गोल कर फिर से बढ़त को 4-2 कर दिया और फिर इसके बाद 50वें मिनट में फिल रोपर एवं निक ने 53वें मिनट में जबरदस्त गोल दागते हुए स्कोर को 4-4 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया। इसके बाद दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रही जिसकी वजह से मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
हालांकि, इस प्रदर्शन ने भारतीय टीम की आंखे निश्चित ही खोल दी होंगी क्योंकि अच्छी बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम का एप्रोज काफी आलसी नजर आया, जिसका फायदा उठाते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एक के बाद एक तीन गोल दागे।