ईयर एंडर 2023: इस साल लॉन्च हुए ये 5 धांसू 5G स्मार्टफोन, कैमरा से लेकर बैटरी तक सब कुछ है खास

  • स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया
  • 16 जीबी तक की LPDDR5x रैम मिलती है
  • प्रोसेसर के साथ एआई और मशीन लर्निंग का सपोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-29 12:24 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। साल 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर है और नए साल का आगमन होने वाला है। साल 2023 वैसे तो कई मायनों में खास रहा, लेकिन हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुके स्मार्टफोन के लिहाज से भी यह साल महत्वपूर्ण रहा। इस साल में दुनियाभर के दिग्गज कंपनियों ने अपने शानदार फ्लैगशिप 5जी हैंडसेट बाजार में उतारे। इनमें 200 मेगापिक्सल कैमरा से लेकर शानदार डिस्प्ले और सुपरफास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन शामिल हैं।

दमदार स्मार्टफोन की बनाने वाली कंपनियों की इस सूची में एप्पल, सैमसंग से लेकर वन प्लस, गूगल पिक्सल और आईक्यूओओ तक शामिल हैं। जिन्होंने बाजार में अपने धांसू स्मार्टफोन को उतारकर यूजर्स को एक नया अनुभव प्रदान किया, आइए जानते हैं साल 2023 के ऐसे 5 दमदार स्मार्टफोन के बारे में...

आईफोन 15 (iPhone 15 Pro) प्रो सीरीज

एप्पल की ओर से लॉन्च की गई आईफोन 15 सीरीज के iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max धांसू स्मार्टफोन हैं। खास तौर पर फोटोग्राफी के लिए ये फोन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। यही नहीं इनमें 3nm प्रोसेस पर तैयार किया गया A17 बायोनिक प्रोसेसर मिलता है, जो अब तक सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट है। दोनों ही स्मार्टफोन में नई सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है। साथ ही फोन की बॉडी ग्रेड 5 टाइटेनियम और एल्यूमीनियम की बनी है। इसी ग्रेड के टाइटेनियम का इस्तेमाल नासा के मार्स रोवर में किया गया था।

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S23 Ultra)

दक्षिण कोरिया की टेक दिग्गज कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन भी शानदार फीचर्स से लैस है। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.80-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा यूनिट मिलती है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10 मेगापिक्सल के दो टेलीफोटो सेंसर शामिल हैं।

यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इस फोन में में 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

गूगल पिक्सल 8 ( Google Pixel 8) सीरीज

गूगल की पिक्सल 8 सीरीज का Pixel 8 Pro काफी खास है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की Super Actua डिस्प्ले मिलती है। सीरीज में कंपनी का इन-हाउस Tensor G3 प्रोसेसर मिलता है। प्रोसेसर के साथ एआई और मशीन लर्निंग का सपोर्ट है, जो फोन को दूसरे एंड्रॉयड डिवाइसेस से अलग बनाते हैं। इस फोन में टेंप्रेचर सेंसर का भी सपोर्ट भी मिलता है। पिक्सल 8 सीरीज में एंड्रॉयड 14 मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए पिक्सल 8 प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसमें 10X जूम का सपोर्ट दिया गया है। फोन में ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिलता है, जो 10.5 मेगापिक्सल सेंसर है। इस कैमरे को कंपनी ने मैजिकल कैमरा नाम दिया है। इसमें 5050mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

वनप्लस 11 (OnePlus 11) 5G

चीन की स्मार्टफोन कंपनी की ओर से आने वाले वनप्लस 11 सीरीज में भी फोटोग्राफी के लिए खास हैसलब्लैड की ब्रांडिंग वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर है, सेकेंडरी लेंस 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 टेलीफोटो पोट्रेट लेंस है और तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल Sony IMX581 सेंसर मिलता है। कैमरे के साथ 20 एक्स जूम का सपोर्ट मिलता है।

इसमें 6.7 इंच की क्वॉड HD+ 10 बिट एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 के साथ OxygenOS 13 मिलता है। फोन में 16 जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256 जीबी तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है।

iQOO 12 (आईक्यूओओ 12) 5G

चीनी कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में 44Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78- इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं प्रो वेरिएंट में 50 मेगापिक्स का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है।

स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और प्रो मॉडल में Dimensity 9300 चिपसेट मिलता है। दोनों ही फोन्स Android 14 पर बेस्ड UI पर काम करते हैं और इनमें 16GB तक रैम का ऑप्शन मिलता है। स्मार्टफोन में 5160mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Tags:    

Similar News