आगामी स्मार्टफोन: Poco C75 ग्लोबल मार्केट में 25 अक्टूबर को होगा लॉन्च, आधिकारिक तौर पर कीमत और स्पेसिफिकेशन सामने आए
- फोन में 50-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिलेगा
- स्मार्टफोन में 5,160mAh की बैटरी दी जाएगी
- Poco C75 की शुरुआती कीमत से भी पर्दा उठाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) की सब-ब्रांड पोको (Poco) इसी महीने अपने लेटेस्ट हैंडसेट को लॉन्च करेगी। कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर शेयर कर इसकी पुष्टि की है। जिसमें आगामी C सीरीज फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। इस आगामी फोन का नाम पोको सी75 (Poco C75) है।
कंपनी के अनुसार, फोन 50-मेगापिक्सल के डुअल कैमरा यूनिट और 5,160mAh की बैटरी के साथ आएगा। इसके साथ ही Poco C75 की शुरुआती कीमत से भी पर्दा उठा दिया है। माना जा रहा है कि, आगामी हैंडसेट Redmi 14C के रीब्रांड के रूप में पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...
Poco C75 लॉन्च की तारीख
पोको ने इसी महीने 25 अक्टूबर को अपने C75 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पुष्टि की है। कंपनी ने कहा है कि, इसमें 6.88 इंच की डिस्प्ले और 5,160mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50-मेगापिक्सल के मुख्य सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा।
पोस्ट के अनुसार, Poco C75 की शुरुआती कीमत 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए $109 (लगभग 9,100 रुपए) और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए $129 (लगभग 10,000 रुपए) होगी। पोस्टर से यह भी पता चलता है कि हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन में उपलब्ध होगा।
कंपनी द्वारा शेयर किए गए प्रमुख स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और कैमरा रियर कैमरा मॉड्यूल, Redmi 14C की तरह हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि, Poco C75 में समान ही हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं। जिसे अगस्त में लॉन्च किया गया था।
Redmi 14C के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.88 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। फोटोग्राफी के लिए Redmi 14C में 50-मेगापिक्सल का कैमरा और एक अन्य सेंसर मिलता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi 14C एंड्रॉइड 14 पर काम करता है और बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो G81 चिपसेट दिया गया है। इसमें 256GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।