गैजेट: शाओमी 360 होम सिक्योरिटी कैमरा भारत में लॉन्च, इन खूबियों से है लैस

  • यह कमरे के हर कोने को कैप्चर करता है
  • यह अधिक सटीक अलर्ट प्रदान करता है
  • इसकी कीमत 3,299 रुपए रखी गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-18 08:54 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की टेक कंपनी शाओमी स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट वॉच, फिटनेस बैंड सहित कई सारे गैजेट बनाती है। इन्हीं में से एक है सिक्योरिटी कैमरा। कंपनी ने हाल ही में शाओमी 360 होम सिक्योरिटी कैमरा 2K, भारत में लॉन्च किया है। यह एआई ह्यूमन डिटेक्शन तकनीक से लैस है, जिसके बारे में कहा गया है कि यह अधिक सटीक अलर्ट प्रदान करता है।

इस कैमरे को आप कई सारी डिवाइस के माध्यम से मॉनिटर कर सकते हैं। इस बड़ी ही आसानी से टैबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। इसमें 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है। 

कीम​त और उपलब्धता

बात करें कीमत की तो, Xiaomi 360 होम सिक्योरिटी कैमरा को 3,299 रुपए की प्राइज पर बाजार में उतारा गया है। इसे 22 जनवरी से Mi.com वेबसाइट और कंपनी के रिटेल स्टोर्स के अलावा अमेज़न और फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीदा जा सकता है।

360 होम सिक्योरिटी कैमरा 2K फीचर्स

Xiaomi 360 होम सिक्योरिटी कैमरा 2K, 360-डिग्री हॉरिजॉन्टल व्यू के साथ-साथ 108-डिग्री वर्टिकल व्यू प्रदान करता है। इस कैमरा में f/1.6 अपर्चर के साथ आने वाला 3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा 1920x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। साथ ही कैमरा 2304 x 1296 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 2K वीडियो रिकॉर्ड की सुविधा भी देता है। 

यह 6पी लेंस से लैस है और इसमें वाइड डायनेमिक रेंज मोड मिलता है। खास बात है कि कैमरा कम लाइट में अच्छी विजुअल क्वालिटी के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। नाइट विजन को प्रभाव बनाने के लिए ये आईआर लाइट्स का भी इस्तेमाल करता है। कंपनी के अनुसार, यह ब्लाइंड स्पॉट को खत्म करता है और कमरे के हर कोने को कैप्चर करता है।

शाओमी का होम सिक्योरिटी कैमरा वाई-फाई कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है और वायरलेस मॉनिटरिंग में सहायता के लिए Xiaomi होम एप्लिकेशन के साथ आता है। इसमें टू वे आडियो कॉलिंग सुविधा इंटरैक्टिव कम्युनिकेशन की अनुमति मिलती है। सुरक्षा निगरानी को बढ़ावा देने में मदद के लिए कैमरे में एआई ह्यूमन डिटेक्शन तकनीक भी दी गई है। यह 256GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

Tags:    

Similar News