फ्लैगशिप स्मार्टफोन: Xiaomi 14 Ultra हुआ लॉन्च, इसमें है Leica ब्रांड कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर

  • फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम दी गई है
  • 6.73-इंच AMOLED माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले है
  • 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-23 06:28 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने घरेलू बाजार में अपना नया फ्लैगशिप हैंडसेट 14 अल्ट्रा (14 Ultra) को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है, जिसमें Leica ब्रांड का कैमरा दिया गया है। साथ ही बेहतर परफोर्मेंस के लिए 16GB तक LPDDR5x रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।

Xiaomi 14 Ultra को चीनी मार्केट में तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में पेश किया गया है। कंपनी इस हैंडसेट को 25 फरवरी को MWC 2024 में ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी। आइए जानते हैं इस फोन की खूबियों के बारे में...

Xiaomi 14 Ultra स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 14 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस लेवल वाली 6.73-इंच की LTPO AMOLED माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 3,200x1,440 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

वहीं फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में Leica ऑप्टिक्स सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके क्वाड रियर कैमरा यूनिट में गोलाकार मॉड्यूल के भीतर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 1-इंच 50-मेगापिक्सल Sony LYT900 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें दूसरा 3.2x ऑप्टिकल के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX858 सेंसर, तीसरा 5x ऑप्टिकल जूम, 75 मिमी और 120 मिमी फोकल लंबाई के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX858 सेंसर और चौथा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। 

बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर दिया गया है। जबकि, इसमें 1TB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल जाती है। यह फोन एंड्रॉइड 14-आधारित हाइपरओएस के साथ आता है। Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में 5,300mAh की बैटरी दी गई है। यह 90W वायर्ड चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए यह अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

Xiaomi 14 Ultra की कीमत

Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन का 12GB रैम+ 256GB वेरिएंट 6,499 RMB (करीब 74,900 रुपए) की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 16GB रैम+ 512GB वेरिएंट की कीमत 6,999 RMB (करीब 80,700 रुपए) और 16GB रैम+1TB वेरिएंट 7,799 RMB (करीब 89,900 रुपए) है। जबकि, इसका एक Titanium मॉडल भी बाजार में उतारा गया है, जिसकी कीमत 8,799 RMB (करीब 1,03,300 रुपए) है और इसमें 16GB रैम +1TB स्टोरेज मिलती है।

Tags:    

Similar News