आगामी स्मार्टफोन: Vivo X200 Series ग्लोबल मार्केट में जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने मलेशिया मार्केट में आने के लिए किया टीज
- मलेशियाई फेसबुक पेज पर कंपनी ने की घोषणा की
- कंपनी ने लॉन्च डेट को लेकर जानकारी नहीं दी है
- तीनों मॉडल में Zeiss Optics कैमरा सिस्टम हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने बीते महीने अक्टूबर में अपनी नई एक्स 200 (X200) सीरीज को लॉन्च किया था। जिसके तहत कुल तीन मॉडल एक्स 200 (X 200), एक्स 200 प्रो (X 200 Pro) और एक्स 200 प्रो मिनी (X 200 Pro Mini) को बाजार में उतारा गया था। तीनों मॉडल में Zeiss Optics द्वारा सह-इंजीनियर किए गए कैमरा सिस्टम हैं। वहीं अब कंपनी जल्द ही इस सीरीज को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध करा सकती है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने इस बात का संकेत दिया है।
वीवो एक्स200 लाइनअप के इस महीने के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह तक भारत में लॉन्च होने की अफवाह है। वहीं कंपनी ने इस सीरीज को मलेशिया मार्केट में आने के लिए किया टीज किया है। आइए जानते हैं इस लाइनअप से जुड़ी अन्य जानकारी...
कंपनी ने दिया ग्लोबल लॉन्च का संकेत
कंपनी ने मलेशियाई फेसबुक पेज पर वीवो एक्स200 सीरीज के बाजार में आने की घोषणा की। हालांकि, वीवो ने पुष्टि नहीं की है कि लाइनअप देश में कब उपलब्ध होगा, लेकिन टीजर पोस्टर में फोन के डिजाइन की एक झलक दिखाई दी है। इसमें वीवो एक्स200 और वीवो एक्स200 मिनी के टाइटेनियम और टाइटेनियम ग्रीन रंग विकल्प को दिखाया गया है।
Vivo X200 सीरीज की कीमत, स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन सीरीज को चीन में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इसके तहत तीन मॉडल बाजार में उतारे गए और सभी मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट पर आधारित हैं। इनमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे वाले Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
वेनिला वीवो एक्स200 में 90W वायर्ड चार्जिंग के लिए 5,800mAh की बैटरी है। वहीं, वीवो एक्स200 प्रो और एक्स200 प्रो मिनी में क्रमशः 6,000mAh और 5,800mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।